बाइबल में दिए सिद्धांत लागू कीजिए

बाइबल हमें उभारती है कि हम कुछ करने से पहले इसमें दिए सिद्धांतों पर सोचें और फिर कदम उठाएँ। कुछ उदाहरणों पर ध्यान दीजिए, जो दिखाते हैं कि बाइबल में दी सलाह कितनी बढ़िया है।

दोस्त कहीं भी बन सकते हैं

हर कोई चाहता है कि उसके दोस्त हों। अच्छे दोस्त बनाने के मामले में पवित्र शास्त्र बाइबल में कौन-सी बढ़िया सलाह दी गयी है?

यहोवा परमेश्‍वर आपकी मदद करेगा

परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए ज़रूरी नहीं कि हम परिपूर्ण हों। वह चाहता है कि हम उसकी सेवा करें और ऐसा करने के लिए वह हमारी मदद भी करता है।

सलाह कबूल कीजिए और बुद्धिमान बनिए

सलाह पर ध्यान दीजिए, न कि सलाह देनेवाले पर। मसीही प्राचीनों से मिलनेवाली सलाह परमेश्‍वर के प्यार का सबूत है।