गीत 141
करिश्मा है जीवन
(भजन 36:9)
-
1. हर एक नन्ही जान, बारिश की हर बूँद,
मिट्टी की भीनी सुगंध या खिलती धूप।
तोहफे ये सारे याह ने हैं दिए,
इन करिश्मों की बदौलत ज़िंदा रहते।
(कोरस 1)
करिश्मा है जीवन, इक नायाब तोहफा;
हम यहोवा को बदले में देंगे इसके क्या?
करेंगे हम उससे सदा ही प्यार सच्चा,
चुका नहीं सकते, कर्ज़ ये है जी-वन का।
-
2. बेबसी में लोग खो देते हैं आस,
कहते हैं जीवन में क्या रखा है खास?
हम ना ये सोचें और ना हम भूलें,
हर इक साँस और हर लमहा है वरदान याह से।
(कोरस 2)
करिश्मा है जीवन, इक नायाब तोहफा;
हम यहोवा को बदले में देंगे इसके क्या?
सबसे करेंगे हम सदा ही प्यार सच्चा,
चुका नहीं सकते, कर्ज़ ये है जी-वन का।
(अय्यू. 2:9; भज. 34:12; सभो. 8:15; मत्ती 22:37-40; रोमि. 6:23 भी देखें।)