गीत 76
कैसा लगता है?
-
1. राज की खबर देके,
लगता है बोलो कैसा;
जब सिखाते दीनों को
सच्चा वचन याह का?
कौन है यहाँ नेक दिल,
छोड़ें ये फैसला याह पे,
अपनी ओर खींचे उनको,
पूरा यकीं हमें।
(कोरस)
मिलती खुशी बेइंतिहा
यहोवा की सेवा में, हाँ,
देंगे उसे हम यूँ हर दिन
नज़राना होंठों का।
-
2. जब कोई सच्-चा-ई
सीखे, तो लगता कैसा;
पा सके वो भी एक दिन
ज़िंदगी का तोहफा?
पर भाए ना सबको
ये संदेश जो है प्यार का।
हाँ, सुनाएँगे फिर भी
पैगाम यहोवा का।
(कोरस)
मिलती खुशी बेइंतिहा
यहोवा की सेवा में, हाँ,
देंगे उसे हम यूँ हर दिन
नज़राना होंठों का।
-
3. याह का मिला जो साथ,
लगता है बोलो कैसा?
है भरोसा हम पे तो
उसने ये काम सौंपा।
बोलते हम हिम्-मत से,
फिर भी बोल रहते मीठे;
कि सब नेक दिलवाले जल्द
जुड़ें यहोवा से।
(कोरस)
मिलती खुशी बेइंतिहा
यहोवा की सेवा में, हाँ,
देंगे उसे हम यूँ हर दिन
नज़राना होंठों का।
(प्रेषि. 13:48; 1 थिस्स. 2:4; 1 तीमु. 1:11 भी देखें।)