देना सबकुछ तुझे!
1. ओ याह, दूँ खुशी तुझको मेरी तमन्ना यही,
है धड़कता ये दिल जब तक चलना है राह पे तेरी।
वचन से दिल रौशन करने का है मौका यही,
सफल हो ये जीवन मैं सेवा करूँ जो तेरी।
(खास पंक्तियाँ)
पीछे मुड़के ना देखूँ समर्पन किया है तुझे,
स्तुति तेरी करके विश्वास हर दिन है बढ़े।
(कोरस)
दिलो-जान से करनी है सेवा तेरी,
सेवा करने के हैं तरीके कई।
हाज़िर है ये जीवन, याह तेरे लिए,
के प्यार सच्चा मेरा, है देना सबकुछ तुझे।
2. प्यार मैं करूँ देखूँ अपना-पराया नहीं,
खुशी मिलती संदेश देके, रहूँ चाहे कहीं।
रख के नेक इरादे हाँ पाऊँ दुगनी मैं खुशी,
करूँ सेवा बुद्धि और ताकत सब लगाके अपनी।
(खास पंक्तियाँ)
पीछे मुड़के ना देखूँ समर्पन किया है तुझे,
स्तुति तेरी करके विश्वास हर दिन है बढ़े।
(कोरस)
दिलो-जान से करनी है सेवा तेरी,
सेवा करने के हैं तरीके कई।
हाज़िर है ये जीवन, याह तेरे लिए,
के प्यार सच्चा मेरा, है देना सबकुछ तुझे।
(कोरस)
दिलो-जान से करनी है सेवा तेरी,
सेवा करने के हैं तरीके कई।
हाज़िर है ये जीवन, याह तेरे लिए,
के प्यार सच्चा मेरा, है देना सबकुछ तुझे।