नयी भाषा सीखने से मिलनेवाली आशीषें
1. शायद तुम सोचते होगे
‘जाऊँ कि जाऊँ ना?’
दुआ में पूछते होगे
‘करूँ तो करूँ मैं क्या?’
चलो संग मिलके देखें
कैसे करें फिर चुनाव।
गर पहुँचोगे तुम उस पार
खुशियों की होगी बौछार।
(कोरस)
जाना तुम्हें भी है उस पार
चिंता को कर दर-किनार।
गर पहुँचोगे तुम उस पार
खुशियाँ होंगी बेशुमार।
वो ओ . . . चलते हैं उस पार,
चलते हैं उस पार
हाँ, मकिदुनिया में यार।
2. कितना सफल है प्रचार काम,
इस जैसा कुछ भी नहीं।
मिलेंगे अजनबी भी
करेंगे तुमसे जो प्यार।
रिश्ता बनेगा करीबी
हर दिन यहोवा के साथ।
याह तेरे संग रहेगा
और देगा मदद कि तू बढ़ता रहे।
(कोरस)
जाना तुम्हें भी है उस पार
चिंता को कर दर-किनार।
गर पहुँचोगे तुम उस पार
खुशियों की होगी भरमार।
क्या होगा और कैसे होगा
सोचो ना तुम मेरे यार।
(कोरस)
वो ओ . . . जाना तुम्हें भी है उस पार,
खुशियाँ होगी बेशुमार।
वो ओ . . . चलते हैं उस पार,
चलते हैं उस पार।
जाना तुम्हें भी है उस पार,
हाँ, मकिदुनिया में यार।