यहोवा हर दम हमारे संग है
1. था मैं परेशान कभी,
मेरी हालत जग में थी बुरी,
हुआ पस्त मेरा हौसला
पर मैं याह को छोड़ूँ ना।
उसने कहा था, ’कर यकीं,
करूँ मैं रक्षा तेरी।’
जानूँ, है मुझसे प्यार।
(कोरस)
के मुझे दी
ताकत, जब मुझमें ना था ज़ोर,
साहस, रहा जब खामोश,
हौसला भी दिया दुख में।
बनके निडर चलूँ,
हिम्मत से सब सहूँ,
वो ही सँभाले मेरी जान।
सदा ही मेरे संग है याह।
है रहबर वो
दिखाता जो,
हैं नेक उसकी राहें।
समझाए वो,
मैंने त्यागा जो,
ना जाएगा बेकार।
2. तू तनहा नहीं,
गर हो दूर अपनों से भी,
याह छोड़े ना।
जब ना सह सके
उठाएगा प्यार से वो तुझे और
देगा बल तुझे।
(कोरस)
के वो देगा
ताकत, जब तुझमें ना हो ज़ोर,
साहस, रहे जब खामोश,
हौसला भी वो दे दुख में।
बनके निडर चल तू,
हिम्मत से सह सब तू,
वो ही सँभाले तेरी जान।
सदा हमारे संग है याह।
हर दम, हर दम,
सदा हमारे संग है याह।
हमारा रहबर वो,
दिखाता जो,
हैं नेक उसकी राहें।
सदा हमारे संग है याह।
समझाए वो,
हमने त्यागा जो,
ना जाएगा बेकार।
(कोरस)
मुझे दी
ताकत, जब मुझमें ना था ज़ोर,
साहस, रहा जब खामोश,
हौसला भी दिया दुख में।
बनके निडर चलूँ,
हिम्मत से सब सहूँ,
वो ही सँभाले मेरी जान।
सदा हमारे संग है याह।
हर दम, हर दम।
सदा हमारे संग है याह।
हर दम, हर दम।
सदा हमारे संग है याह।