इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 148

तूने अपना इकलौता बेटा दे दिया

तूने अपना इकलौता बेटा दे दिया

डाउनलोड कीजिए:

(यूहन्ना 15:13)

  1. हे प्या-रे य-हो-वा,

    ना थी आ-शा ह-में।

    पर जा-गीं उम्-मी-दें,

    हाँ, फि-रौ-ती से।

    नि-छा-वर अब ये जान

    कर-ने को ते-रा काम।

    क-रें-गे हम ऐ-लान,

    ते-रा ये इं-ति-ज़ाम।

    (कोरस)

    तू-ने ह-में दि-या

    बे-टा, हाँ, इक-लौ-ता।

    मिल-के गा-एँ स-दा ये,

    इक-लौ-ता दे दि-या तू-ने।

  2. ते-रा प्यार, द-या भी,

    ये मोह ले-ते ह-में।

    खिं-चे हम हैं आ-ते

    ते-रे दोस्त बन-ने।

    पर एक तोह-फा तू-ने

    दि-या अन-मोल ह-में।

    बे-टा भेज-के जग में

    कि जी-वन हम पा-एँ।

    (कोरस)

    तू-ने ह-में दि-या

    बे-टा, हाँ, इक-लौ-ता।

    मिल-के गा-एँ स-दा ये,

    इक-लौ-ता दे दि-या तू-ने।

    (आखिरी पंक्‍तियाँ)

    य-हो-वा, हम मान-ते दिल से ते-रा एह-सान,

    कि हम पे इक-लौ-ता कर दि-या तू-ने कुर-बान।