शास्त्र से जानिए
शास्त्र में ज़िंदगी से जुड़े सवालों के जवाब मिलते हैं। इसमें दी सलाह सबसे बढ़िया और फायदेमंद रही है। इस भाग में आप देख पाएँगे कि किस तरह पवित्र शास्त्र आपके लिए मददगार साबित होगा।—2 तीमुथियुस 3:16, 17.
पेश है
पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब
प्रकाशितवाक्य की किताब—इसमें दी बातों का क्या मतलब है?
इस किताब में लिखा है कि जो इसे पढ़ते हैं, समझते हैं और इसमें दी बातें लागू करते हैं, वे सुखी होंगे।
पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब
प्रकाशितवाक्य की किताब—इसमें दी बातों का क्या मतलब है?
इस किताब में लिखा है कि जो इसे पढ़ते हैं, समझते हैं और इसमें दी बातें लागू करते हैं, वे सुखी होंगे।
यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन कीजिए
बाइबल से जानिए
किसी यहोवा के साक्षी के साथ बाइबल से चर्चा कीजिए और वह भी बिलकुल मुफ्त!
हम आपसे मिल सकते हैं
बाइबल से जुड़े किसी सवाल पर चर्चा कीजिए या यहोवा के साक्षियों के बारे में और जानिए।
पवित्र शास्त्र को गहराई से जानिए
अपना अध्ययन दिलचस्प और मज़ेदार बनाने के लिए इसके अंदर दिया कोई भाग चुनिए।
पवित्र शास्त्र की सलाह आपकी मदद कर सकती है
सुख और शांति
बाइबल की मदद से लाखों लोगों को ज़िंदगी जीने का मकसद मिला है, वे अपनी चिंताओं का सामना कर पा रहे हैं और मन की शांति और अच्छी सेहत का मज़ा ले रहे हैं।
परमेश्वर पर विश्वास
विश्वास आपको डगमगाने नहीं देता बल्कि एक उम्मीद देता है।
शादीशुदा ज़िंदगी और परिवार
आज शादीशुदा लोगों और हर परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बाइबल ऐसी बढ़िया सलाह देती है जिससे परिवार में आपसी रिश्ते और मज़बूत हो सकते हैं।
नौजवानों के लिए मदद
देखिए कि नौजवानों की ज़िंदगी में जो चुनौतियों उठती हैं, उनका सामना करने में बाइबल कैसे मदद करती है।
खेल-खेल में सीखो
बाइबल पर आधारित इन लेखों के ज़रिए खेल-खेल में अपने बच्चों को बाइबल से ज़रूरी बातें सिखाइए।
पवित्र शास्त्र क्या कहता है?
पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब
परमेश्वर, यीशु, परिवार, दुख-तकलीफों और ऐसे ही दूसरे विषयों से जुड़े सवालों के जवाब पवित्र शास्त्र से जानिए।
पवित्र शास्त्र और इतिहास
रोमांचक ब्यौरे जो बताते हैं कि पवित्र शास्त्र हम तक कैसे पहुँचा। ऐसे सबूतों की जाँच कीजिए जिनसे पता चलता है कि इसमें लिखा इतिहास सच्चा है और उस पर भरोसा किया जा सकता है।
विज्ञान और पवित्र शास्त्र
क्या पवित्र शास्त्र में लिखी बातें विज्ञान के मुताबिक सही हैं? पवित्र शास्त्र की बातों के बारे में वैज्ञानिकों की राय जानकर आप हैरान रह जाएँगे।