अपनी पहचान
क्या आप खुद को अच्छी तरह जानते हैं? आपके उसूल क्या हैं? अगर आपको ये बातें पता होंगी, तो आप दूसरों की बातों में आने के बजाय अपने फैसले खुद ले पाएँगे।
मेरी शख्सियत
मैं कौन हूँ?
अगर आप खुद को अच्छी तरह जानते हैं और यह भी जानते हैं कि आप किन उसूलों पर चलते हैं, तो गलत काम के लिए उकसाए जाने पर भी आप सही फैसले ले पाएँगे।
आखिर मैं कौन हूँ?
इस सवाल का जवाब जानने से आप मुश्किलों का सामना कर पाएँगे।
ईमानदार क्यों रहें?
क्या बेईमानी करनेवालों को फायदा नहीं होता?
ईमानदार क्यों रहें?
क्या बेईमानी करने से ही कामयाबी मिलती है? जानिए कि ईमानदार होने से क्या फायदे होते हैं।
बदलते हालात का सामना कैसे करें?
हालात बदलते ही हैं। ध्यान दीजिए कि कुछ नौजवानों ने उनकी ज़िंदगी में हुए बदलावों का सामना कैसे किया है।
कहीं आप भेदभाव तो नहीं करते?
लोग सदियों से भेदभाव करते आए हैं। बाइबल में दी सलाह मानिए और भेदभाव को अपने दिल में पनपने मत दीजिए।
क्या मैं एक परफेक्शनिस्ट हूँ?
किसी काम को अच्छी तरह करने में और जो काम असंभव है उसके पीछे भागने में क्या फर्क है?
गलतियाँ बरदाश्त करना सीखिए
यह अभ्यास आपकी मदद करेगा ताकि आप खुद से और दूसरों से हद-से-ज़्यादा की उम्मीद न करें।
नौजवान—उलझनें और उनके जवाब: दबाव आने पर क्या करूँ?
जानिए कि बाइबल सिद्धांत कैसे आपकी मदद कर सकते हैं।
यार-दोस्तों की बातों में मत आइए!
चार बातों पर ध्यान दीजिए जिनसे आप अपने फैसले खुद करने की हिम्मत जुटा सकते हैं।
मैं एक अच्छा आदर्श कैसे चुन सकता हूँ?
एक आदर्श परेशानियों से बचने, लक्ष्य हासिल करने और ज़िंदगी में कामयाब होने में मदद कर सकता है। लेकिन आप किसकी मिसाल पर चलेंगे?
आदर्श कैसे चुनूँ
यह अभ्यास सही आदर्श चुनने में आपकी मदद करेगा।
मेरे काम
गलतियाँ होने पर मैं क्या करूँ?
हम सब गलतियाँ करते हैं लेकिन हर कोई इनसे सबक नहीं सीखता।
अगर कुछ गलत करने का मन करे, तो खुद को कैसे रोकूँ?
तीन ज़रूरी कदम उठाएँ और गलत इच्छाओं पर काबू पाएँ।
लुभानेवाले हालात का विरोध कैसे करें?
लुभाए जाने पर विरोध करना ही एक आदमी और औरत की असली पहचान है। ऐसे छः कदम जो विरोध करने का आपका इरादा मज़बूत कर सकते हैं और आपको उस तनाव का शिकार होने से बचा सकते हैं, जो लुभाए जाने पर समझौता कर लेने से आता है।
मेरी शक्ल-सूरत
क्या ये कपड़े मेरे लिए सही हैं?
जानिए कि आप फैशन को लेकर तीन बड़ी गलतियाँ करने से कैसे बच सकते हैं।
आपके कपड़ों पर एक नज़र
यह अभ्यास आपको अच्छा दिखने में मदद दे सकता है।
नौजवान रंग-रूप के बारे में क्या कहते हैं
नौजवानों को अपने रंग-रूप के बारे में बहुत चिंता क्यों होती है? इस मामले में उन्हें कहाँ से मदद मिल सकती है?
हमेशा अच्छा दिखने का खयाल मन से कैसे निकालूँ?
जानिए कि आप अपनी भावनाओं को काबू में कैसे रख सकते हैं।
क्या मैं हमेशा अपने रंग-रूप के बारे में सोचती रहती हूँ?
क्या आप खुद को आइने में देखकर दुखी हो जाते हैं? असल में खूबसूरत बनने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
क्या मुझे टैटू बनवाना चाहिए?
मैं सही फैसला कैसे कर सकता हूँ?
टैटू का आए खयाल, तो पूछें ये सवाल
क्या पवित्र शास्त्र की बातों का टैटू गुदवा सकते हैं?