अभ्यास शराब—आपका फैसला क्या होगा? चलाएँ अगर कोई आप पर शराब पीने का दबाव डाले तो आप क्या कर सकते हैं? यह जानने में यह अभ्यास आपकी मदद करेगा। डाउनलोड कीजिए मिलते-जुलते विषय नौजवानों के लिए अभ्यास नौजवान आप शायद ये भी देखना चाहें नौजवानों के सवाल मुझे शराब के बारे में क्या पता होना चाहिए? जानिए कि आप कैसे इन सबसे बच सकते हैं: पुलिस या कोर्ट-कचहरी के चक्कर, आपकी बदनामी, लैंगिक हमले, शराब की लत लगना और मौत। बोर्डवाले कार्टून जाम के सोचिए अंजाम शराब के नशे में कई लोग बहकी-बहकी बातें करते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं जिनका उन्हें बाद में अफसोस होता है। बेकाबू होकर शराब पीने और शराब पीनेवालों से कैसे बचें? पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब शराब के बारे में बाइबल क्या कहती है? क्या उसे पीना पाप है? बाइबल दाख-मदिरा और इसी तरह की दूसरी चीज़ें पीने के लिए मना नहीं करती, बल्कि बताती है कि अगर इन्हें हद में रहकर लिया जाए तो इनसे मन खुश होता है। कुछ और विषय शराब—खुद को कैसे रखें काबू में? ऐसे पाँच सुझाव जिन्हें मानने से आप परेशानियों के बावजूद हद में रहकर शराब पीएँगे। दूसरों को भेजें दूसरों को भेजें शराब—आपका फैसला क्या होगा? नौजवानों के लिए अभ्यास शराब—आपका फैसला क्या होगा? हिंदी शराब—आपका फैसला क्या होगा? https://cms-imgp.jw-cdn.org/img/p/502016250/univ/art/502016250_univ_sqr_xl.jpg