इस जानकारी को छोड़ दें

बुरी आदतें

बुरी आदतें आसानी से लग जाती हैं और जल्दी से छूटती नहीं! इस भाग में बताया जाएगा कि हम कैसे कुछ बुरी आदतें छोड़ सकते हैं और अच्छी आदतें डाल सकते हैं।

बातचीत

कानाफूसी कैसे रोकूँ?

अगर बातें करते-करते किसी की बुराई होने लगती है, तो तुरंत कदम उठाइए!

लत

गंदी तसवीरें देखना क्यों गलत है?

गंदी तसवीरें देखना क्यों गलत है?

गंदी तसवीरों से कैसे नज़र फेरें

इंटरनेट सर्च फिल्टर का इस्तेमाल करना क्यों काफी नहीं?

तब क्या, जब मुझे पोर्नोग्राफी की लत लग जाए?

बाइबल आपको यह समझने में मदद दे सकती है कि पोर्नोग्राफी है क्या।

ज़िंदगी को धुएँ में न उड़ाएँ

यह सच है कि सिगरेट और हुक्का बहुत लोग पीते हैं, वहीं कुछ लोग इसे छोड़ चुके हैं और कुछ इसे छोड़ने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। वह क्यों? क्या इससे सच में बहुत नुकसान होता है?

अगर कुछ गलत करने का मन करे, तो खुद को कैसे रोकूँ?

तीन ज़रूरी कदम उठाएँ और गलत इच्छाओं पर काबू पाएँ।

लुभानेवाले हालात का विरोध कैसे करें?

लुभाए जाने पर विरोध करना ही एक आदमी और औरत की असली पहचान है। ऐसे छः कदम जो विरोध करने का आपका इरादा मज़बूत कर सकते हैं और आपको उस तनाव का शिकार होने से बचा सकते हैं, जो लुभाए जाने पर समझौता कर लेने से आता है।

समय का सही इस्तेमाल

टाल-मटोल करने की आदत से कैसे छुटकारा पाऊँ?

टाल-मटोल करने की आदत से छुटकारा पाने के कुछ सुझावों के बारे में पढ़िए।

नौजवान टाल-मटोल के बारे में क्या कहते हैं

कुछ नौजवानों से सुनिए कि टाल-मटोल करने के क्या नुकसान हैं और वक्‍त का सही इस्तेमाल करने के क्या फायदे।