तब क्या, जब मुझे पोर्नोग्राफी की लत लग जाए?
आप क्या कर सकते हैं
जानिए कि पोर्नोग्राफी है क्या। पोर्नोग्राफी का मतलब है अश्लील चीज़ों से उन चीज़ों का अपमान करना, जिन्हें परमेश्वर ने आदर के लायक ठहराया है। अगर आप पोर्नोग्राफी को इस नज़र से देखेंगे तो आपको “बुराई से घृणा” करने में मदद मिलेगी।—भजन 97:10.
अंजामों के बारे में सोचिए। जो लोग पोर्नोग्राफी से जुड़ी चीज़ों में हिस्सा लेते हैं, उनकी कोई इज़्ज़त नहीं रह जाती। और जो व्यक्ति इस तरह की चीज़ों को देखता है, उसकी भी कोई कीमत नहीं रह जाती। इसलिए बाइबल हमारी भलाई के लिए यह सलाह देती है, “चतुर मनुष्य विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है।”—नीतिवचन 22:3.
खुद से वादा कीजिए। परमेश्वर के एक वफादार सेवक, अय्यूब ने खुद से वादा किया, “मैं ने अपनी आँखों के साथ वाचा बाँधी है, फिर मैं किसी कुँवारी पर कैसे आँखें लगाऊँ?” (अय्यूब 31:1) आप भी खुद से ऐसे कुछ वादे कर सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं:
मैं अकेले में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करूँगा।
अगर मेरे कंप्यूटर पर अचानक कोई अश्लील चीज़ या वेबसाइट सामने आए, तो मैं तुरंत उसे बंद कर दूँगा।
अगर मुझे दोबारा ऐसी लत लगने लगे, तो मैं किसी समझदार व्यक्ति से बात करूँगा।
इस बारे में प्रार्थना कीजिए। बाइबल के एक लेखक ने यहोवा परमेश्वर से मदद की भीख माँगी और कहा, “मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे।” (भजन 119:37) परमेश्वर चाहता है कि आप अपनी कोशिशों में कामयाब हों, और अगर आप इस बारे में उससे प्रार्थना करेंगे, तो वह आपको सही काम करने की ताकत ज़रूर देगा!—फिलिप्पियों 4:13.
इस बारे में किसी से बात कीजिए। इस आदत से छुटकारा पाने के लिए किसी भरोसेमंद और करीबी दोस्त से खुलकर बता कीजिए।—नीतिवचन 17:17.
याद रखिए: जितनी बार आप पोर्नोग्राफी देखने से खुद को रोकते हैं, उतनी बार आप मानो इसके खिलाफ एक बड़ी लड़ाई जीतते हैं। यहोवा परमेश्वर को अपनी हर एक जीत के बारे में बताइए और उस लड़ाई को जीतने के लिए उसने आपको जो ताकत दी है, उसके लिए उसका धन्यवाद कीजिए। पोर्नोग्राफी से दूर रहने से आप यहोवा परमेश्वर के दिल को खुश करते हैं।—नीतिवचन 27:11.