नौजवानों के सवाल
मुझे शराब के बारे में क्या पता होना चाहिए?
बाइबल सीमित मात्रा में शराब पीने की निंदा नहीं करती, अगर ऐसा करना आपके यहाँ गैर-कानूनी नहीं है। लेकिन बाइबल साफ-साफ बताती है कि पियक्कड़पन गलत है।—भजन 104:15; 1 कुरिंथियों 6:10.
लेकिन तब आपको क्या करना चाहिए जब आप पर शराब पीने का दबाव आता है मगर आपको पता है कि उन हालात में पीना गैर-कानूनी होगा या आपके मम्मी-पापा को अच्छा नहीं लगेगा?
जाम पीने के अंजाम सोच लीजिए
कुछ नौजवान सोचते हैं कि मौज-मस्ती करने के लिए शराब पीना ज़रूरी है। लेकिन जाम पीने के क्या अंजाम हो सकते हैं?
पुलिस या कोर्ट-कचहरी का चक्कर। आप जहाँ रहते हैं, वहाँ अगर शराब पीना गैर-कानूनी है, तो आप पर कई मुसीबतें आ सकती हैं। जैसे, आपको जुरमाना भरना पड़ सकता है, आप पर केस हो सकता है, आपका ड्राइविंग लाइसेंस ज़ब्त हो सकता है, सज़ा के तौर पर आपको कुछ वक्त के लिए समाज सेवा करनी पड़ सकती है या आपको जेल भी हो सकती है।—रोमियों 13:3.
आपकी बदनामी। शराब पीने से आप अपने होश-हवास खो सकते हैं। इसके नशे में आप शायद कोई ऐसी बात कह दें या ऐसा काम कर दें जिसका बाद में आपको बहुत पछतावा हो। (नीतिवचन 23:31-33) आजकल जो कुछ होता है वह सब इंटरनेट पर डाला जाता है। इसलिए आप नशे में जो भी करते हैं, वह आग की तरह इंटरनेट पर फैल सकता है और आपकी बदनामी हो सकती है।
आप खुद का बचाव नहीं कर पाएँगे। शराब के नशे में आप बड़ी आसानी से दूसरों के शिकार हो सकते हैं। वे आप पर शारीरिक या लैंगिक हमले कर सकते हैं। आप दूसरों के बहकावे में भी आ सकते हैं। नतीजा, आप शायद ऐसे काम कर बैठें जो खतरनाक या गैर-कानूनी हों।
लत लगना। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि आप जितनी कम उम्र में शराब पीना शुरू करते हैं, उतना ज़्यादा खतरा है कि आपको शराब की लत लग जाए। अगर आप तनाव, अकेलेपन या ज़िंदगी से ऊब जाने की वजह से शराब पीते हैं, तो आप शायद ऐसा सिलसिला शुरू कर रहे हैं जिसे रोकना बहुत मुश्किल हो सकता है।
मौत। अमरीका में देखा गया था कि पाँच सालों के दौरान हर साल 1,500 से भी ज़्यादा लोगों की मौत शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई। मरनेवालों की उम्र 21 से कम थी। और हाल ही में देखा गया कि एक साल के अंदर हर 52 मिनट में एक इंसान की मौत शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई। अगर आप किसी ऐसी गाड़ी में बैठते हैं जिसके चलानेवाले ने शराब पी रखी है, तो आप बड़ा खतरा मोल रहे हैं फिर चाहे आपने शराब न पी हो।
पक्का इरादा कर लीजिए
अगर आप पहले से फैसला कर लें कि आप क्या करेंगे तो आप उन खतरनाक और दर्दनाक अंजामों से बच सकते हैं जो बहुत ज़्यादा शराब पीने से होते हैं।
बाइबल का सिद्धांत: “होशियार इंसान खतरा देखकर छिप जाता है।” (नीतिवचन 22:3) जब आपको गाड़ी चलानी हो या कोई ऐसा काम करना हो जिसमें आपको पूरा-पूरा ध्यान देने की ज़रूरत है तब शराब पीना बुद्धिमानी नहीं होगी।
ठान लीजिए: ‘अगर मैं शराब पीऊँगा भी तो तब जब हालात सही होंगे और जब ऐसा करना कानूनी तौर पर गलत नहीं होगा।’
बाइबल का सिद्धांत: ‘तुम जिसकी आज्ञा मानते हो, उसी के गुलाम बन जाते हो।’ (रोमियों 6:16) अगर आप दूसरे नौजवानों की देखा-देखी पीते हैं, तो आप उनके इशारों पर नाच रहे हैं। और अगर आप तनाव या ज़िंदगी से ऊब जाने की वजह से पी रहे हैं, तो आप अपनी परेशानियों से लड़ना कभी नहीं सीख पाएँगे।
ठान लीजिए: ‘मैं अपने साथियों के दबाव में आकर नहीं पीऊँगा।’
बाइबल का सिद्धांत: “उनके जैसा मत बन जो बहुत . . . पीते हैं।” (नीतिवचन 23:20) गलत लोगों की संगति करने से आपका इरादा कमज़ोर पड़ सकता है। अगर आप ऐसे लोगों के साथ मेल-जोल रखते हैं जो बहुत शराब पीते हैं तो आप मुसीबत को दावत दे रहे हैं।
ठान लीजिए: ‘मैं उन लोगों के साथ मेल-जोल नहीं रखूँगा जो बहुत ज़्यादा शराब पीते हैं।’