नौकरी और पैसा
नौकरी
मुश्किलों से भरी दुनिया में—पैसों के बारे में सोच-समझकर फैसले लें
अगर आप पैसों का सही इस्तेमाल करें और सोच-समझकर खर्च करें, तो मुसीबत आने पर आप कम में भी गुज़ारा चला पाएँगे।
नौकरी छूटने पर क्या करें?—बाइबल में दिए सुझाव अपनाइए
छ: सुझावों पर ध्यान दीजिए।
क्या आपको साँस लेने की भी फुरसत नहीं?
कई लोगों को समझ में नहीं आता कि कैसे-क्या करें, एक तरफ काम, दूसरी तरफ घर की ज़िम्मेदारियाँ। उनकी इस परेशानी की क्या वजह हो सकती है? इस परेशानी से कैसे निपटा जा सकता है?
पैसा और आप
अपनी ज़िंदगी बेहतर बनाइए—पैसों का इस्तेमाल
बाइबल की सलाह मानने से आप कैसे पैसों से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं?
क्या पैसा ही सबकुछ है?
खुद से सात सवाल पूछकर आप यह पता लगा सकते हैं कि पैसे के बारे में आपका नज़रिया सही है या नहीं।
खुशी की राह—संतुष्टि और उदारता
कई लोग कहते हैं कि पैसा है तो सबकुछ है, जिसके पास पैसा है वही सुखी है। पर क्या धन-दौलत से सच्ची खुशी मिल सकती है? हकीकत क्या है?
क्या डिग्रियाँ लेने और पैसा कमाने से हमारा भविष्य अच्छा होगा?
कई लोगों को लगता था कि बड़ी-बड़ी डिग्री लेने और धन-दौलत बटोरने से वे खुश रहेंगे, लेकिन इसका उलटा ही हुआ।
तीन चीज़ें जो खरीदी नहीं जा सकतीं?
पैसा ज़रूरत की कुछ चीज़ें खरीदने में हमारी मदद कर सकता है, लेकिन जीवन में सबसे ज़्यादा खुशी उन चीज़ों से मिलती है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है।
पैसे की चिंता
एक आदमी ने अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी कीं जब रोज़मर्रा की ज़रूरतों के दाम करोड़ गुना बढ़ गए थे।
पैसों का सही इस्तेमाल
कम पैसों में कैसे करें गुज़ारा?
जब अचानक से आमदनी कम हो जाती है, तो आप निराश हो सकते हैं। लेकिन बाइबल से मिली बुद्धि-भरी सलाह मानने से आप कम पैसों में गुज़ारा कर सकते हैं।
बजट बनाना और सोच-समझकर पैसे खर्च करना
कई बार परिवार में झगड़े की वजह पैसा ही होता है। जानिए कि पैसे से जुड़े झगड़ों को निपटाने के लिए बाइबल कैसे आपकी मदद कर सकती है।
कैसे रोकें फिज़ूल खर्च?
इस इंतज़ार में मत रहिए कि जब आप खाली हाथ हो जाएँगे, तब आप अपनी खर्च करने की आदत के बारे में सोचेंगे। हाथ खाली होने से पहले ही सीखिए कि आप कैसे अपना हाथ रोककर रख सकते हैं।
फिज़ूल खर्च करने से कैसे बचूँ?
क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप बस कुछ देखने के लिए एक दुकान में गए और आपने एक महँगी चीज़ खरीद ली। अगर हाँ, तो इस लेख से आपको ज़रूर मदद मिलेगी।
क्या मुझे उधार लेना चाहिए?
बाइबल में दर्ज़ बुद्धि-भरी सलाहें आपको सही फैसला लेने में मदद कर सकती हैं।
गरीबी में भी खुश
क्या गरीबी को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है?
गरीबी को कौन मिटा सकता है?
क्या परमेश्वर ज़रूरतमंदों की परवाह करता है?
जानिए कि कैसे परमेश्वर दिखाता है कि वह ज़रूरतमंदों की परवाह करता है।